इंदौर
श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र का कैलेण्डर विमोचन
paliwalwaniइंदौर : श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, इंदौर के द्वारा प्रकाशित कैलेंडर 2024 का विमोचन जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकरजी मेहता, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं गीता भवन मंदिर ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी के कर कमलों से संपन्न हुआ.
संगठन के अध्यक्ष मधुरम् राठी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस कैलेंडर में माहेश्वरी समाज के तीज-त्योहारों की जानकारी के साथ वल्लभ सम्प्रदाय एवं रामानुज सम्प्रदाय की तिथियों का भी समावेश हैं. बैंक की छुट्टियों को अलग आकर्षित रंगों से भी दर्शाया गया हैं.
कैलेंडर प्रकाशन में सहयोग के लिए सभी विज्ञापनदाताओं एवं युवा साथियों का आभार मंत्री अरविंद करनाणी ने माना. कार्यक्रम में शैलेष सोड़ानी, प्रकाश लखोटिया, उज्जवल चांडक, मनोज राठी, गुंजन चांडक, रामकिशोर राठी, शशांक माहेश्वरी, प्रीति चांडक, पुनीत लड्ढा, सुयश साबू आदि युवा साथी उपस्थित थे.