इंदौर
श्री विद्याधाम पर 71 विद्वानों द्वारा पारदेश्वर शिवलिंग का प्रतिदिन अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ
sunil paliwal-Anil paliwalसावन माह में अखंड दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल से अभिषेक, आज अशोक वाटिका में विराजेंगे महाकालेश्वर
इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर श्रावण मास के उपलक्ष्य 71 विद्वानों द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में पारदेश्वर शिवलिंग का गोघृत से अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ किया गया। आचार्य पं. उमेश तिवारी, आचार्य ब्रह्मचारी पं. प्रशांत अग्निहोत्री एवं आचार्य पं.राहुल शर्मा भी उपस्थित थे।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं रमेश राठौर ने पालीवाल वाणी को बताया कि आश्रम पर पूरे सावन माह में सुबह 9 बजे से अखंड दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल से अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ तथा सायं 5 बजे से सामूहिक शिव महिम्न पाठ, 5.30 बजे से सामूहिक लक्षार्चन आराधन एवं रात्रि 9 बजे से सामूहिक शिव आराधना के अनुष्ठान होंगे। प्रत्येक सोमवार एवं प्रदोष को पूजा अभिषेक तथा सायं 6 बजे से श्रृंगार दर्शन भी होंगे।