इंदौर
विधानसभा क्षेत्र 1 : कैलाश विजयवर्गीय पर बच्चियों ने बनाई कविता, सुनकर बोले अरे वाह
Anil Bagora
इंदौर :
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जादू विधानसभा क्षेत्र 1 के बड़ो ही नही बच्चो के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। सोमवार दोपहर वार्ड 9 में रोड शो के साथ जनसंपर्क पर निकलेकैलाश विजयवर्गीय का जगह जगह जोरदार स्वागत तो किया ही गया, लेकिन रघुवंशी कॉलोनी में सातवी-आठवी कक्षा में पढ़ने वाली 3 बच्चियों ने मंच से कैलाश विजयवर्गीय पर बनाई एक कविता उन्हें सुनाकर जीत का आशीर्वाद दे दिया।
सातवी कक्षा की तनिषा रघुवंशी और प्रसिद्धि तिवारी के साथ आठवी कक्षा में पढ़ने वाली चाहत शर्मा ने मिलकर यह कविता लिखी है। कैलाश विजयवर्गीय का रोड शो जब रघुवंशी कॉलोनी में पहुंचा तो तीनों बच्चियों ने अपने घर के बाहर लगे मंच से विजयवर्गीय के सामने कविता सुनाई तो वह भी रोड शो रुकवाकर उन्हें सुनने लग गए। कविता सुनकर कैलाश विजयवर्गीय बेहद प्रभावित हुए और कह उठे अरे वाह।