इंदौर
श्रीमती जमना देवी जोशी का निधन- अंतिम यात्रा कल
Ayush Paliwalइंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी आनंद, ओम प्रकाश, दबंग पत्रकार रमेश जोशी (गोटू) की बडी माताजी एवं रामचंद, रमेश, दिनेश जोशी की पूज्जनीय माताजी तथा आदित्य, अभय, पीयुष, आशीष, वरूण, धवल की दादीजी ओर जगदीश जोशी, अनंतनारायण त्रिवेदी, स्व. कैलाशचंद जोशी, स्व. सुभाषचंद्र पुरोहित जी की सासु माँ समाजसेविका श्रीमती जमना देवी पति ब्रह्मलीन श्री लक्षमीनारायण जी जोशी (ग्राम. दडवल) आज दिनांक 23 मार्च 2017 को इंदौर में श्रीजी शरण हो गया। आपकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9 बजे दिनांक 24 मार्च 2017 शुक्रवार को निवास स्थान 14, सुभाष चैक से रामबाग मुक्तिधाम जायेगी।
श्रीमती जमना देवी जोशी को दी श्रद्वाजंलि
समाजसेविका श्रीमति जमना देवी जोशी को सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, श्री रामचंद्र अमर रहे मित्र मंड़ल, संस्था ब्राह्मण परिवार, महावीर हनुमान मंदिर, नीम वाले साईबाबा मंदिर, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल गौरव, पालीवाल न्यूज, पालीवाल किरण, वीर भूमि मेवाड़ संस्था युवा, पालीवाल सखी, पालीवाल बजरंग मंडल, श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, तरूण महाराज हिन्द्रु ग्रुप, मां सर्वशक्तिमान मित्र मंड़ल, बालक बागोरा मित्र मंड़ल, युवा पालीवाल छ़त्री बाग, संस्था मेवाड़ मंड़ल, संस्था शिखर, नारायण दवे, लक्ष्मीनारायण बागोरा, मोहन बागोरा, भाजपा नेता हुकुम जोशी, टिकम जोशी, राजु जोशी, भोलाशंभु बागोरा, भावेश दवे, सचिन जोशी, सहित अनेक संगठनों आदि श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
www.paliwalwani.com
www.paliwalsamaj44.com