इंदौर

मेवाड़ महासंघ इंदौर ने रेल मंत्री को दिया ज्ञापन सौंपा

Mahesh Joshi
मेवाड़ महासंघ इंदौर ने रेल मंत्री को दिया ज्ञापन सौंपा
मेवाड़ महासंघ इंदौर ने रेल मंत्री को दिया ज्ञापन सौंपा

इंदौर। मेवाड़ महासंघ इंदौर के अध्यक्ष विनोद जोशी, महामंत्री कैलाश उपाध्याय, युवा इंका नेता दीपक (पिंटु) जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड़ राजस्थान से आकर मध्यप्रदेश की हृदय स्थली इंदौर में निवास करने वाले विभिन्न समाजों के राजस्थान प्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आला प्रशासकिय अधिकारियों एवं पूर्व रेल मंत्री को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। मगर समस्याओं का कोई निराकरण नहीं होने से आज मेवाड़ महासंघ इंदौर के बैनर तले रेल्वे स्टेशन पर सामुहिक रूप से रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिंहा को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि इंदौर से उदयपुर-वीरभूमि एक्सप्रेस के समय परिवर्तन सहित धार्मिक भूमि के साथ पर्यटन स्थल होने से तथा खास करके मावली जंक्शन और उदयपुर स्टेशन पर उतरने के बाद पैतुक गांव जाने के लिए मेवाड़वासियों सहित कई प्रवासियों को रेल का सफर ठीक से ढ़ंग से नहीं मिल पाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कई प्रमुख मांगों को रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुई बताई। रेलमंत्री ने अशस्त किया कि मंत्रालय राजस्थान जाने वाले प्रवासियों के बारे में गंभीर है। ओर जायज मांगों का निराकरण कर शीघ्र ही सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान मेवाड़ महासंघ इंदौर का साथ देने में पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति, श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के सचिव हरलाल पालीवाल, समाजसेवी मनीष रामचंद्र पुरोहित, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव घनश्याम जोशी, सहकोषमंत्री ललित पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी मांगीलाल जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष भूरालाल व्यास, भवन मंत्री मदन बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य पुरूषोत्तम बागोरा, जमनालाल व्यास, प्रभात किरण के पत्रकार शेखर बागोरा, मेवाड़ महासंघ इंदौर से इंका नेता दीपक (पिन्टु) जोशी, नारायण दवे (दवे मेडिकल), विनोद जोशी, कैलाश उपाध्याय, भानु पंडित, अंकित बागोरा, रवि शुक्ला, राजेश बियाणी, हितेश जोशी, सोनु जोशी, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, संस्था ब्राह्मण परिवार से महेश जोशी सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।
कई संगठनों के ज्ञापन पत्र सौंपे
मेवाड़ महासंघ इंदौर ने रेल समस्याओं के निराकरण को लेकर रेलमंत्री को पालीवाल समाज 24, 44 श्रेंणी, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, माहेश्वरी, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, पालीवाल वाणी, पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति, पालीवाल युवा मंडल, जैन समाज, सहित विभिन्न संगठनों के ज्ञापन पत्र सौंपे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News