इंदौर

श्री आदित्य व्यास सीजीपीए 10 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में टॉपर बने

पालीवाल वाणी ब्यूर
श्री आदित्य व्यास सीजीपीए 10 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में टॉपर बने
श्री आदित्य व्यास सीजीपीए 10 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में टॉपर बने


इंदौर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित हुए जिसमें पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानीशंकर नाथुलालजी पुरोहित (पीपली) के नाती एवं श्री रवि व्यास (खाखला) के सुपुत्र श्री आदित्य रवि व्यास ने सीजीपीए 10 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में टॉपर बने। इस उपलब्धि पर श्री आदित्य व्यास ने पालीवाल समाज को गौरवान्वित किया। श्री आदित्य व्यास को सफलता मिलते ही पुरोहित एवं व्यास परिवार के साथ पालीवाल समाज में भी हर्ष की लहर छा गई। इस अवसर पर सर्वश्री पालीवाल समाज अध्यक्ष 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, ललित पुरोहित, घनश्याम पालीवाल, रमेश उपाध्याय, भाजपा नेता टीकम जोशी, राजु जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी से लक्ष्मीनारायण व्यास, बंशीलाल जोशी, देवीलाल जोशी, रामचंद्र दवे (कमांडर), अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, पुलकित पुरोहित, ललित पुरोहित, मुकेश जोशी, नरेन्द्र बागोरा, दिलिप जोशी, जमनालाल व्यास, बबलु जोशी आदि ने बधाई दी।

मीडिया सेंटर

पालीवाल वाणी, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, हल्दी घाटी प्रेस क्लब, राजसमंद टाइम्स, मेनारिया संदेश, नवदुर्गा मीडिया, खबरें तेज रफतार से, सिंघम पत्रिका न्यूज, पालीवाल न्यूज, मारो राजस्थान, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल किरण, पालीवाल कम्यूनिकेशन, पालीवाल दिशा, परशुराम संदेश, एमपी समाचार टाइम्स, संवाददाता मध्यप्रदेश, ग्रामीण अंचल खबरें, परशुराम संदेश, ऊँकारेश्वर न्यूज, इंदौर मेरी पहचान, इंदौर न्यूज, एसआर न्यूज रिर्पोटर मध्यप्रदेश की ओर से ंश्री श्री आदित्य रवि व्यास को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News