इंदौर

सीजीपीए की मेरिट लिस्ट में श्री रितिक दवे टॉपर बने

पालीवाल वाणी ब्यूर
सीजीपीए की मेरिट लिस्ट में श्री रितिक दवे टॉपर बने
सीजीपीए की मेरिट लिस्ट में श्री रितिक दवे टॉपर बने

पालीवाल वाणी ब्यूरो- अरविन्द दवे
इंदौर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित हुए जिसमें पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामचंद्र जी दवे (कमांडर) के पोते श्री भरत दवे के सूपुत्र श्री रितिक दवे ने सीजीपीए 10 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में स्थान कर समाज को गौरवान्वित किया। श्री रितिक दवे को सफलता मिलते ही दवे परिवार के साथ पालीवाल समाज में भी हर्ष की लहर छा गई।
श्री रितिक भरत दवे को बधाई दी
श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, मेनारिया महिला मंडल इंदौर, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी एवं समस्त पदाधिकारी साथीगण, पालीवाल वाणी समुह, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री पालीवाल मेवाड मंडल भोपाल, मेनारिया ब्राह्मण समाज, पालीवाल संस्था, पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, राज., मेनारिया ब्राह्मण समाज, पालीवाल ग्रुप इंडिया, मरूधरा के मोती, जय श्री परशुराम, ब्रह्म शक्ति नवयुवक मंडल, एकलव्य क्लब भींडर, सांई ज्योति फाउंडेशन, श्री शिव भक्त रामायण मंडल, श्री पालीवाल बजरंग मंडल, श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप, रामयाण भजन मंडल, पालीवाल मैत्री प्रयास, जय श्री चारभुजानाथ की जय, बागोरा ग्रुप, श्री चारभुजा टेंट हाऊस, चारभुजा सेवा मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, मुसाखेडी के राजा, पालीवाल राजनीति, हिन्दु वीर, वंदे मातरम् ग्रुप मेंवाड, विप्र फाउंडेशन वल्भनगर, पालीवाल सौश्यल ग्रुप, वंदे मातरम् ग्रुप, पालीवाल मित्र मंडल, मेवाड महासंघ, संस्था मेंवाड, लक्ष्मीबाई मंडल विधान सभा क्रमांक 1, बीजेपी लोकसभा चिŸाडगढ, स्मार्ट रूडेडा, जागृत हिन्दु संगठन, जय श्री राम भक्त, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल, पालीवाल बंधु, जय चारभुजारी, श्री चारभुजा भक्त मंडल, मा्र सर्वशक्तिमान भजन मंडल, छप्पन इंदौरी फैन्स क्लब, हमारा ब्राह्मण परिवार, पालीवाल समाज ग्रुप, ब्राह्मण विकास परिषद, मेंवाड के महाराणा, भेरूनाथ मानस मंडल, हेप्पी ग्रुप, जय श्री परशुराम सेना, जय श्री कृष्णा, राधे कृष्णा, ब्रह्म शक्ति संगठन, परशुराम ग्रुप, पालीवाल ब्राह्मण समाज, ब्रह्मण एकता मंच, मेंवाड पालीवाल समाज, संजय शुक्ला मित्र मंडल, एवं
मीडिया सेंटर
पालीवाल वाणी, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, हल्दी घाटी प्रेस क्लब, राजसमंद टाइम्स, मेनारिया संदेश, नवदुर्गा मीडिया, खबरें तेज रफतार से, सिंघम पत्रिका न्यूज, पालीवाल न्यूज, मारो राजस्थान, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल किरण, पालीवाल कम्यूनिकेशन, पालीवाल दिशा, परशुराम संदेश, एमपी समाचार टाइम्स, संवाददाता मध्यप्रदेश, ग्रामीण अंचल खबरें, परशुराम संदेश, ऊँकारेश्वर न्यूज, इंदौर मेरी पहचान, इंदौर न्यूज, एसआर न्यूज रिर्पोटर मध्यप्रदेश की ओर से श्री रितिक भरत दवे को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News