इंदौर (म.प्र.)। मां अन्नपूर्णा मंदिर, पीएस भवन 24 श्रेणी स्थित 152, इमली बाजार, इंदौर पर माताजी का भव्य जागरण श्री गोपीलाल जी जोशी (रिच्छेड़) एवं उनके सुपूत्र श्री सुरेश जी, दिनेश जी जोशी की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आप सब के साथ समस्त भक्तगणों की गौरवमय उपस्थिति प्रार्थनीएं है। इस अवसर पर श्री पालीवाल जय अम्बे ग्रुप का विशेष योगदान रहेगा। उक्त जानकारी पालीवाल वाणी संवाददाता श्री अखिलेश जोशी ने दी।