इंदौर
मां नर्मदा के जल से महाकाल बाबा के चरणों में पालीवाल समाज आज जलअभिषेक करेगी
Anil bagoraइंदौर (म.प्र.)। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कावड़ पद यात्रा परम्परानुसार ओंकारेश्वर से उज्जैन महाकाल की नगरी में आज पहुंच रही है। कावड पद यात्रा प्रभारी सर्वश्री सुरेश जोशी (सोनु), देवकिशन व्यास, भेरूलाल जोशी, नरेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज विगत 16 वर्षों से सतत् निःशुल्क कावड़ पदयात्रा का आयोजन करवा रहा है। कावड पद यात्रा रवाना होकर बड़वाह में रात्रि विश्राम के बाद मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर 28 को महाकाल के दर्शन, अभिषेक के लिए यात्रा शुरू होगी। पालीवाल भवन मां अन्नपूर्णा मंदिर इमली बाजार (राजबाड़ा) इंदौर से 28 अगस्त को खेड़ीघाट से प्रारंभ होकर प्रथम विश्राम बाई ग्राम हुआ। द्वितीय विश्राम मां अन्नपूर्णा मंदिर इंदौर पर हुआ। 29 को इंदौर आकर पालीवाल भवन में रात्रि विश्राम के बाद सुबह श्री चारभुजानाथ जी से आशीवाद लेकर अगली पदयात्रा के लिए कावडियों ने अपना जत्था रवाना कर 30 को सांवेर में रात्रि विश्राम के बाद आज उज्जैन महाकाल के दर्शन लाभ के लिए प्रस्थान करेगें। आज दिनांक 31 को उज्जैन में मां नर्मदा के जल से महाकाल बाबा के चरणों में पालीवाल समाज के बंधु जलअभिषेक कर समाज बंधुओं के विकास ओर उन्नति के लिए प्रार्थना करेंगे। इस बार पालीवाल समाज के बंधुओं की अच्छी खासी भींड देखने को मिली। प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में श्रवण मास के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकली गई. ऐसा माना जाता है कि महाकाल उज्जैन के राजा हैं और वे श्रवण मास के सोमवार को अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। उपरोंक्त जानकारी पालीवाल वाणी संवाददाता कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, नरेश उपाध्याय कोे दी।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Anil bagora
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...