इंदौर
पालीवाल समाज की कावड़ यात्रा 20 अगस्त को निकलेगी
Sunil Paliwal(पालीवाल वाणी �इंदौर (म.प्र.)। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल उत्सव कमेटी के नवनिर्वाचित मनोयन अध्यक्ष श्री उमेश पुरोहित, मंत्री योगेश पुरोहित ने चर्चा के दौरान बताया कि पालीवाल समाज 24 श्रेणी के अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के मार्गदर्शन में पालीवाल भवन मां अन्नपूर्णा मंदिर इमली बाजार (राजबाड़ा) इंदौर से 20 अगस्त को 14 वर्षों से निःशुल्क कावड़ पदयात्रा रवाना होकर बड़वाह में रात्रि विश्राम के बाद मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर 21 को महाकाल के दर्शन, अभिषेक के लिए यात्रा शुरू होगी। रात्रिकालिन विश्राम बाई ग्राम में होगा। 22 को इंदौर आकर पालीवाल भवन में रात्रि विश्राम के बाद 23 को उज्जैन महाकाल के दर्शन लाभ के लिए प्रस्थान करेगें। इसके बीच 23 को सांवेर में रात्रि विश्राम के बाद 24 को उज्जैन में मां नर्मदा के जल से महाकाल बाबा के चरणों में जलअभिषे कर समाज बंधुओं के विकास और उन्नति के लिए प्रार्थना करेंगे। इच्छुक भक्त मां अन्नपूर्णा मंदिर में पालीवाल जय अंबे ग्रुप के श्री अखिलेश जोशी, प्रिंस जोशी अथवा उत्सव कमेटी से संपर्क कर सहमति प्रदान कर सकता है।