इंदौर

यूक्रेन से वापस आए 11 छात्र-छात्राएं पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट : आज वापस आएंगे यूक्रेन में फंसे इंदौर के 2 छात्र

Anil bagora, Sunil paliwal
यूक्रेन से वापस आए 11 छात्र-छात्राएं पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट : आज वापस आएंगे यूक्रेन में फंसे इंदौर के 2 छात्र
यूक्रेन से वापस आए 11 छात्र-छात्राएं पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट : आज वापस आएंगे यूक्रेन में फंसे इंदौर के 2 छात्र

इंदौर : यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं में से कई छात्र आज प्रदेश वापस लौटे हैं। भारत वापस आए इन छात्रों में से 11 छात्र-छात्राएं आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर सांसद श्री शंकर लालवानी, उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया, एडीएम श्री अजय देव शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गणों द्वारा इन छात्रों का स्वागत किया गया। यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों में से 6 छात्र इंदौर के निवासी हैं। आज वापस लौटे इंदौर निवासी छात्रों में खुशी शर्मा, विकास राणा, आर्य सोनावाने, कशिश चौधरी, हर्ष ठाकुर एवं श्रण्या सिंह शामिल है। इसी तरह उज्जैन के प्रभव परमार, विनीत मुस्ले, अनुष्का यादव, बुरहानपुर के युबैद खान एवं पिपरिया के निलेश हेडाऊ भी आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और अपने-अपने जिलों के लिए रवाना हुए।

उक्त सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दूसरे देश की बॉर्डर तक पहुंचने में सहायता की गई तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इन छात्रों के वापस अपने देश पहुंचने तक उनसे संपर्क बनाए रखा और उनकी हर संभव सहायता की गई।

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ये छात्र जैसे ही अपने परिवार वालों से मिले भावविह्लल हो गए। इन छात्रों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सहायता से ही वे सकुशल वापस लौट सके हैं। अपने बच्चों को सही सलामत वापस देखकर परिजनों में भी खुशी की लहर छा गई। उन्होंने भी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को धन्यवाद प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी छात्रों को भारत सरकार द्वारा विशेष विमान द्वारा रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। तत्पश्चात इन्हें इंडिगो फ्लाइट द्वारा इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।

3 मार्च को वापस आएंगे यूक्रेन में फंसे इंदौर के 2 छात्र

3 मार्च को दोपहर में यूक्रेन में फंसे इंदौर शहर के दो छात्र प्रणय रॉय एवं ममता पाटीदार इंदौर वापस पहुंचेंगे। इन दोनों छात्रों के दिल्ली से इंदौर तक की विमान यात्रा का भुगतान मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News