देश-विदेश

यूक्रेन में एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेंगे, सैन्‍य और आर्थिक मदद भी उपलब्‍ध कराएंगे : NATO

Paliwalwani
यूक्रेन में एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेंगे, सैन्‍य और आर्थिक मदद भी उपलब्‍ध कराएंगे : NATO
यूक्रेन में एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेंगे, सैन्‍य और आर्थिक मदद भी उपलब्‍ध कराएंगे : NATO

रूस. रूस के आक्रमण का दूसरा दिन यूक्रेन की राजधानी कीव पर केंद्रित रहा है. शुक्रवार तड़के से पहले विस्फोट की आवाजों को सुना गया और कई क्षेत्रों में गोलियां चलने की सूचना मिली. इस बीच NATO ने साफ कर दिया है कि वह यूक्रेन में एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा. रूस के खिलाफ सैन्‍य और आर्थिक मदद भी उपलब्‍ध करावाई जाएगी. दरअसल, रूस के सैनिकों ने कीव में जबरदस्त गोलाबारी की है. कहा जा रहा है कि वह किसी भी वक्त कीव पर कब्जा जमा लेगा. वहीं, राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिने यूक्रेन की सेना से कहा है कि वह अपने हाथ में कंट्रोल ले.

रूस की इस कार्रवाई से यूरोप में व्यापक युद्ध की आशंकाएं पैदा हो गई है और साथ ही उसे रोकने के लिए दुनियाभर में प्रयास भी शुरू हो गए है. युद्ध से हताहतों की बढ़ती संख्या के बीच क्रेमलिन ने कहा कि रूस यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बात करने के लिए तैयार है. पश्चिमी देशों के नेताओं ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है क्योंकि उन्हें आशंका है कि रूस लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई उनकी सरकार को बेदखल कर सकता है. यूक्रेन में बड़े पैमाने पर लोग हताहत हो सकते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है.

युद्ध में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत

यूक्रेन के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज किया और अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’’ रूसी सेना ने कहा कि उसने कीव के बाहर एक रणनीतिक हवाई अड्डे और पश्चिम में एक शहर पर नियंत्रण कर लिया है. कीव के पूर्वी और पश्चिमी किनारों को विभाजित करते हुए नीपर नदी के पार एक पुल पर भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 200 यूक्रेनी बल मौजूद थे और उन्होंने अपने बख्तरबंद वाहनों के पीछे और बाद में पुल के नीचे शरण ली.

यूक्रेनी अधिकारियों ने यूक्रेन की ओर कम से कम 137 लोगों की मौत की सूचना दी और सैकड़ों रूसी बलों के मारे जाने का दावा किया. रूसी अधिकारियों ने कोई हताहत आंकड़े जारी नहीं किए, और मृतक संख्या को सत्यापित करना संभव नहीं है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि 25 नागरिकों की मौत हुई है जिनमें से ज्यादातर की मौत गोलाबारी और हवाई हमलों में हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि एक लाख लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए है.

व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपनी पसंद की सरकार थोपना चाहते हैं: अमेरिका

यूक्रेन की राजधानी के खतरे में घिरने के संकेतों के बीच सेना ने शुक्रवार को कहा कि रूसी जासूसों और विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त लोगों के एक समूह को शहर के केंद्र से लगभग पांच किलोमीटर उत्तर में कीव के एक जिले में देखा गया. इससे पहले, सेना ने कहा था कि रूसी सुरक्षा बलों ने दो यूक्रेनी सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया है और स्थानीय होने का दिखावा कर घुसपैठ के लिए शहर की ओर बढ़ रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि कीव की ‘‘संभवत: घेराबंदी कर ली गई है.’’ अमेरिकी अधिकारियों का मानना ​​है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपनी पसंद की सरकार थोपना चाहते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News