देश-विदेश
एक हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ ट्विटर
Paliwalwaniदुनिया. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर गुरुवार को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया था. यूजर्स वेबसाइट और ऐप पर नए ट्वीट लोड नहीं कर पा रहे थे. हालांकि बाद में ये ठीक हो गया. लगभग एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब ट्विटर डाउन हुआ. इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को ट्विटर डाउन हुआ था, हालांकि ये पूरी तरह से डाउन नहीं था. कुछ लोगों को जहां ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कतें आई तो कुछ लोग ट्विटर का आसानी से इस्तेमाल कर पा रहे थे. डाउन डिटेक्टर (Down Detector) के अनुसार ट्विटर सर्वर भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में लगभग एक घंटे तक डाउन रहा. वहीं बाद में ट्विटर ने कहा कि टाइमलाइन को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट होने से रोकने वाले तकनीकी बग को ठीक कर दिया गया है.