देश-विदेश
कोविड-19 का आतंक : शंघाई के मुर्दाघर में एक दिन में पहुंची 10 हजार से ज्यादा लाशें
Paliwalwaniबीजिंग : चीन में अब कोविड-19 आतंक मचा रहा है. यहां एक तरफ अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं है, तो दूसरी ओर मुर्दाघरों खचाखच लाशों से भरे पड़े हैं. कोरोना वायरस के कारण हालत यह है कि शंघाई के मुर्दाघर में एक दिन में दस हजार से ज्यादा लाशें पहुंचीं. चीन से आ रही खबरों के मुताबिक यहां महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. यहां के एक अस्पताल की मॉर्चुरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शहर के ढ़ाई करोड़ लोगों में से आधे इस वायरस से संक्रमित हो जाएंगे
बता दें, हाल ही में, शंघाई के एक अस्पताल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया, इस दुखद लड़ाई में, पूरा ग्रेटर शंघाई गिर जाएगा. अस्पताल ने यह भी भविष्यवाणी की कि शहर के ढ़ाई करोड़ लोगों में से आधे इस वायरस से संक्रमित हो जाएंगे. अस्पताल ने कर्मचारियों को वायरस से “कड़ी लड़ाई” का सामना करने की चेतावनी दी.
इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या दोगुनी
पिछले कुछ दिनों से शंघाई में 120 आपातकालीन कॉल की संख्या बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक, 28 दिसंबर को शंघाई में 120 पर 48,534 कॉल किए गए और एंबुलेंस ने 7,400 फेरे लगाए. चीन में मेनलैंड द पेपर ने 30 दिसंबर को खबर छापी. उसने लिखा, 29 दिसंबर को शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से संबद्ध रुइजिन अस्पताल के उप निदेशक चेन एरजेन ने कहा, “नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि के साथ इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. इमरजेंसी स्टाफ जबरदस्त दबाव में है.
इमरजेंसी वार्ड में 80 फीसदी में से 50 फीसदी मरीज बुजुर्ग
चेन एरजेन ने कहा कि पिछले दो दिनों से इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों की संख्या 1,500 तक पहुंच गई है. उन्होंने खुलासा किया कि इस वार्ड में संक्रमित 80% लोगों में 40% से 50% बुजुर्ग मरीज हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में मुख्य रूप से वह लोग शामिल हैं जो गंभीर हालत में हैं. उनमें हाइपोक्सिमिया, सीने में जकड़न और सांस की तकलीफ के जूझ रहे गंभीर मरीज भी शामिल हैं. फोटो सोशल मीडिया