देश-विदेश

चीन में कोरोना से बिगड़े हालात : कोविड-19 संक्रमण मचा रहा कोहराम

Paliwalwani
चीन में कोरोना से बिगड़े हालात : कोविड-19 संक्रमण मचा रहा कोहराम
चीन में कोरोना से बिगड़े हालात : कोविड-19 संक्रमण मचा रहा कोहराम

चीन : कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी भी जंग लगातार जारी है. हाल के दिनों में कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं चीन के शंघाई में संक्रमण के मामले बढ़ने से हालात धीरे-धीरे और बिगड़ते जा रहे हैं. प्रशासन ने अधिकांश गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी है. यहां लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.

उधर इटली में शनिवार को 70,520 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. फ्रांस में भी कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वही भारत में भी कोरोना के मामलों में तेजी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि, कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामले सामने आए. वही अमेरिका के कई शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद फिर से पाबंदियां लगाई गई हैं.

चीन के शंघाई में कोरोना से हालात बदतर

चीन के शंघाई में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ा है. कोरोना के मामले में शंघाई हॉटस्पॉट बना हुआ है. संक्रमण में इजाफे के बाद से यहां लॉकडाउन लगा हुआ है. शहर की ज्यादातर गतिविधियों पर विराम लग गया है. करीब ढाई करोड़ लोग अपने-अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं. अधिकारियों ने मौजूदा कोरोना लहर से निपटने के लिए लोगों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए कई आवासीय भवनों के आगे अवरोध बनाए हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि हांककांग में मामले कम हुए हैं. रोजाना कोरोना टैली पूरे एक हफ्ते के लिए 1,000 अंक से नीचे रही. मार्च में यहां बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. एक दिन में यहां 70,000 से अधिक मामलों की रिपोर्टिंग की गई थी. इसके अलावा चीन जिलिन प्रांत समेत कई और शहरों में भी कोविड-19 का तेजी से प्रसार जारी है.

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़े

भारत में भी कोरोना के मामलों में तेजी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबकि कोविड-19 संक्रमण के 2,527 नए केस सामने आए हैं. देश में कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई. वहीं, कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 15,079 हो गए. वही देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 से अधिक हो गई है. हालांकि इस दौरान कुल 4,25,17,724 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News