देश-विदेश
RSS-BJP के लोग पाकिस्तान में हिंसा कर रहे : पाकिस्तान सरकार
11 May 2023 09:14 PM Paliwalwani
पाकिस्तान. मंगलवार से पाकिस्तान में हो रही हिंसा को रोकने में असफल शहबाज सरकार अजीबोगरीब दावा कर रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अत्ता तरार ने दावा किया है कि इस हिंसा में आरएसएस और बीजेपी का हाथ है और इन्होंने भारत से लोग भेजे हैं जो पाकिस्तान में तोड़-फोड़ और आगजनी कर रहे हैं.
अत्ता तरार ने बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में साफ-साफ कहा कि जो लोग तोड़-फोड़ और आगजनी कर रहे हैं, वे भारत से आरएसएस और बीजेपी द्वारा भेजे गए लोग हैं. तरार ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के बाद भारत में जश्न मनाया गया. बीजेपी और आरएसएस ने इसका जश्न मनाया, मिठाइयां बांटी गईं. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है वो आरएसएस के कहने पर हुआ है.