देश-विदेश

ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री : UK में बना इतिहास

Paliwalwani
ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री : UK में बना इतिहास
ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री : UK में बना इतिहास

ब्रिटेन : पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. उनके नाम का आधिकारिक एलान कर दिया गया है. इससे पहले कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड़ से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद से ही सुनक का नाम लगभग तय हो गया था. अंतिम समय में हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मोरडौंट ने भी अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद सुनक के नाम पर अंतिम मुहर लगी. वे ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के और पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बनेंगे.

भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए चुनाव में जीत हासिल की है. ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्हें 150 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल है. यह संख्या चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक भी है. वहीं हाउस ऑफ कामंस की नेता पेनी मोरडौंट को अभी तक बहुत कम समर्थन हासिल हुआ. इस वजह से अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News