देश-विदेश
‘सुअर को लिपस्टिक लगा दो फिर भी…’, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भड़के पेंटागन के पूर्व अधिकारी...
PALIWALWANI
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। इस हमले के पीछे PAKका हाथ माना जा रहा है। इस बीच अमेरिका के प्रमुख थिंक टैंक अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट के सदस्य और पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह हमला ठीक वैसा ही है जैसा हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ISI को आतंकवादी संगठनों की सूची में डाला जाना चाहिए।
यह हमास जैसा हमला- पूर्व पेंटागन अधिकारी
पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने समाचार एजेंसी ANI से पहलगाम हमले पर कहा, “यही वह बात है जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के समय हुई थी। मध्यम वर्ग के हिंदुओं को निशाना बनाकर यह स्पष्ट है कि पाकिस्तानी अब वही रणनीति अपना रहे हैं। स्पष्ट रूप से अब भारत का कर्तव्य है कि वह पाकिस्तान और पाकिस्तान की ISI के साथ वैसा ही करे जैसा इजरायल ने हमास के साथ किया था।”
रुबिन ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को घेरते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि ISI के नेतृत्व को खत्म कर दिया जाए और उन्हें एक आतंकवादी समूह के रूप में माना जाए। ISI को आतंकी समूहों की सूची में डाले जाने की मांग भारत को अपने सहयोगी देशों से करनी चाहिए। हर देश जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सहयोगी है, वह भी ऐसा ही करे।”
‘सुअर को लिपस्टिक लगा सकते हैं लेकिन वह फिर भी सुअर ही रहेगा’
माइकल रुबिन यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आप सुअर को लिपस्टिक लगा सकते हैं लेकिन वह फिर भी सुअर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि आप कितना भी दिखावा कर लें कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रायोजक नहीं है लेकिन वह आतंकवाद का प्रायोजक बना रहेगा। हम चाहे कितना भी सामान्य बनाने की कोशिश करें।