देश-विदेश
प्रधानमंत्री हुए कोरोनावायरस से संक्रमित : जाने कौन सा देश
31 January 2022 10:49 PM Paliwalwani
कनाड़ा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज 31 जनवरी 2022 सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. लेकिन फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं. ट्रूडो ने कहा कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रिमोटली काम करना जारी रखेंगे. कनाडा के प्रधानमंत्री ने सभी से वैक्सीनेशन करवाने और वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. ट्रूडो पिछले हफ्ते अपने बच्चों में से एक के कोविड संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में चले गए थे. लेकिन उस समय उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी.