Friday, 12 December 2025

देश-विदेश

पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को खाने में दिया ज़हर...!

paliwalwani
पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को खाने में दिया ज़हर...!
पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को खाने में दिया ज़हर...!

पाकिस्तान.

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पत्नी को जहरीला खाना दिए जाने का दावा किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा किया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद में उनके निजी आवास पर बनाई गई, जेल में विषाक्त भोजन दिया गया.

अगर उन्हें नुकसान पहुंचता है, तो सेना प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता ने अदियाला जेल में 19 करोड़ पाउंड के तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश नासिर जावेद राणा से बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को जहर देने का प्रयास किया गया था और उनकी त्वचा व जीभ पर विषाक्तता के दुष्प्रभाव के परिणाम स्वरूप पड़ गए निशान देखे जा सकते हैं.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने 71 वर्षीय पीटीआई संस्थापक के हवाले से कहा, ‘मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है. खान ने कहा कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है, तो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि एक खुफिया एजेंसी के सदस्य इस्लामाबाद में उनके बानी गाला आवास और रावलपिंडी में अदियाला जेल में सब कुछ नियंत्रित कर रहे थे. खान ने अदालत से शौकत खानम अस्पताल के डॉ. आसिम की ओर से 49 वर्षीय बुशरा की मेडिकल जांच का आदेश देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि उन्हें और पार्टी को उस डॉक्टर पर भरोसा नहीं है जिसने पहले उनकी जांच की थी.

इमरान खान ने बुशरा को कथित रूप से जहरीला पदार्थ दिए जाने के मामले में भी जांच का अनुरोध किया. पूर्व प्रधानमंत्री की अपील पर अदालत ने खान को बुशरा बीबी की मेडिकल जांच के बारे में विस्तृत आवेदन जमा करने का निर्देश दिया. सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए बुशरा ने कहा कि पार्टी में उनके अमेरिकी एजेंट होने की अफवाहें फैल रही थीं. उन्हें एक लोकप्रिय टॉयलेट क्लीनर के जरिए जहर दिया गया था. उन्होंने कहा कि बुशरा के खाने में टॉयलेट क्लीनर की तीन बूंद मिलाई जाती रहीं. उन्होंने दावा किया कि एक महीने तक इसे सेवन के बाद व्यक्ति की सेहत बिगड़ जाती है.

पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी ने कहा, ‘मेरी आंखें सूज गईं, मुझे छाती-पेट में दर्द और परेशानी हुई. पानी का स्वाद भी कड़वा था. पहले शहद में कोई संदिग्ध पदार्थ मिलाया गया था और अब मेरे खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाया गया. उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे जेल में बताया था कि मेरे खाने में क्या मिलाया गया. मैं किसी का नाम जाहिर नहीं करूंगी.

बुशरा ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें बानी गाला उप-जेल में सही ढंग से रखा गया था लेकिन उन्हें खिड़कियां बिल्कुल भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई. इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने दावा किया था कि बुशरा को उनकी नजरबंदी के दौरान विषाक्त भोजन दिया गया था और उन्हें अत्यधिक दर्द हुआ. खान और बुशरा बीबी को जनवरी में तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 14 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News