देश-विदेश

रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में स्टेज के पास आने के लिए एक-दूसरे को कुचलने लगे लोग, 8 की मौत, दर्जनों घायल

Paliwalwani
रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में स्टेज के पास आने के लिए एक-दूसरे को कुचलने लगे लोग, 8 की मौत, दर्जनों घायल
रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में स्टेज के पास आने के लिए एक-दूसरे को कुचलने लगे लोग, 8 की मौत, दर्जनों घायल

ह्यूस्टन. अमेरिका के दक्षिण राज्य टेक्सास स्थित ह्यूस्टन में एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान कम से कम आठ लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए हैं. ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैम्युएल पेन्या ने हताहत की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना रात करीब 9 बजे घटी, जब लोग स्टेज की तरफ आने के लिए एक-दूसरे को धकेलने लगे.

पेन्या ने कहा, ‘हमें शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि भीड़ स्टेज की ओर बढ़ी जा रही थी, इस कारण लोग एकदूसरे को कुचलने लगे. इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और कई लोगों को चोटें आईं.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 17 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से 11 लोगों में हृदयघात की शिकायत पाई गई.

उन्होंने कहा, ‘आज की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की पुष्ट जानकारी हमारे पास है.’ उन्होंने कहा कि मृतकों की चिकित्सीय जांच पूरी होने तक हम मौत के कारणों के बार में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते.

पेन्या ने कहा कि रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में करीब 50,000 लोगों की भीड़ थी. ह्यूस्टन पुलिस ने कहा कि वे इतनी बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की वजहों की पड़ताल कर रहे हैं और इसके लिए म्यूजिक एरीना के वीडियो फुटेज की भी जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने कहा, ‘यहां कुछ ही मिनटों में अचानक हमने कई लोगों पर जमीन पर पड़े देखा. ऐसा लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है.’ उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद संगीत कार्यक्रम को रोक दिया गया.

एस्ट्रोवर्ल्ड अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट द्वारा बनाया गया एक संगीत समारोह है, जो कि 2018 में पहली बार शुरू किया गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News