देश-विदेश

पाकिस्तान पुलिस ने की एके-47 से फायरिंग : POK प्रदर्शनकारियों का क्रूरता से दमन

paliwalwani
पाकिस्तान पुलिस ने की एके-47 से फायरिंग : POK प्रदर्शनकारियों का क्रूरता से दमन
पाकिस्तान पुलिस ने की एके-47 से फायरिंग : POK प्रदर्शनकारियों का क्रूरता से दमन

पाकिस्तान.

पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के निवासियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है. अशांत क्षेत्र पीओके से मिल रही रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तानी अधिकारी उन नागरिकों पर हमला कर रहे हैं जो भारी टैक्स, बढ़ती महंगाई और बिजली की कमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

पीओके में पाकिस्तान की दमनात्मक कार्रवाई कोई नई बात नहीं है. ताजा कार्रवाई तब शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ने आज मार्च निकाला. पाकिस्तान रेंजर्स और स्थानीय पुलिस ने हवा में आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ गोलियां भी चलाईं. पाकिस्तानी पुलिस और वहां के अर्धसैनिक बलों के हमले में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. 

स्पतालों में छात्र और महिलाएं रोते हुए नजर आए

मार्च के जरिए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया था, लेकिन जब पुलिस और सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग और अन्य घातक तरीकों से जवाब दिया, तो नागरिक भड़क गए और दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दृश्यों में पुलिसकर्मी हवा में और यहां तक कि भीड़ पर भी एके-47 से फायरिंग करते दिख रहे हैं. अस्पतालों में छात्र और महिलाएं रोते हुए नजर आए.

सूत्रों ने कहा कि पीओके में होने वाले बिजली उत्पादन का उपयोग यहीं के लोग नहीं कर पा रहे हैं और बिजली की कमी की समस्या को झेल रहे हैं. यहां उत्पादित बिजली पाकिस्तान के अन्य बड़े शहरों में भेजी जा रही है. इससे पीओके के स्थानीय लोग नाराज हैं. पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक जैसी वैश्विक एजेंसियों से पैसा मांग रहा है. इसी के चलते उसने लोगों को बिजली पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है.

पुलिस वालों पर हमला कर रहे लोग

पीओके से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच सीधी लड़ाई के वीडियो आए हैं. इसमें दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी पुलिस वालों को पहाड़ से धकेल दे रहे हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के वीडियो आए हैं. भीड़ से वह जान बचाकर भाग रहे हैं. पाकिस्तानी सरकार ने पीओके में धारा 144 लागू कर दी है. इसके बावजूद सड़कों पर हजारों लोग उतर गए हैं.

ऐसी भी तस्वीरें आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि पीओके की पुलिस लोगों पर निशाना लगाकर गोली मार रही है. JKJAAC की मांग है कि पीओके की बिजली पाकिस्तान के लोगों को मिलती है. ऐसे में पीओके में बिजली पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News