देश-विदेश
गरीबों की स्थिति में कोई सुधार नहीं : 2024 में अरबपतियों की संपत्ति 15 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची
paliwalwani
नई दिल्ली.
दुनियाभर के अरबपतियों की संपत्ति में 2023 के मुकाबले 2024 में तीन गुना तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब यह संपत्ति 1,298 लाख करोड़ रुपये (15 ट्रिलियन डॉलर) तक पहुंच गई है।
इस वृद्धि में 173 लाख करोड़ रुपये (करीब दो ट्रिलियन डॉलर) का इजाफा हुआ। विश्व आर्थिक मंच की असमानता रिपोर्ट में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने यह बताया कि अरबपतियों की संपत्ति औसतन 493 अरब रुपये (5.7 अरब डॉलर) प्रतिदिन की दर से बढ़ी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि विकसित देशों के सबसे अमीर एक फीसदी लोगों ने 2023 में विकासशील देशों से प्रति घंटे 259 करोड़ रुपये (3 करोड़ डॉलर) कमाए।ऑक्सफैम की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि अरबपतियों की 60 फीसदी संपत्ति अब विरासत, एकाधिकार या करीबी संबंधों से प्राप्त होती है, जो दर्शाता है कि उनकी संपत्ति की अधिकांश बढ़ोतरी उनकी योग्यता से नहीं हुई है।