देश-विदेश

महिला की हत्या; फिर बेटे-बेटी को उतारा मौत के घाट… : लीबैंक इलाके में दहशत

paliwalwani
महिला की हत्या; फिर बेटे-बेटी को उतारा मौत के घाट… : लीबैंक इलाके में दहशत
महिला की हत्या; फिर बेटे-बेटी को उतारा मौत के घाट… : लीबैंक इलाके में दहशत

यूके के ल्यूटन शहर में महिला और दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टावर ब्लॉक इलाके से तीनों के शव बरामद किए हैं। 48 वर्षीय जुलियाना प्रॉस्पर, उसके बेटे 16 वर्षीय काइल प्रॉस्पर और 13 वर्षीय बेटी गिजेल प्रॉस्पर को 18 साल के आरोपी ने फ्लैट में घुसकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का नाम निकोलस प्रॉस्पर बताया जा रहा है। जो महिला का बेटा है। उसने वारदात को क्यों अंजाम दिया? अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया है। उससे पूछताछ की गई है।

आसपास के लोगों ने बताया कि महिला जुलियाना प्रॉस्पर बेहद शांत स्वभाव की थी। उसकी पड़ोसियों से अच्छी पहचान थी। जो दो बच्चों के साथ अब दुनिया से चली गई है। आरोपी के खिलाफ हत्या के 3 मामलों के अलावा हथियार रखने के केस भी दर्ज किए गए हैं। लीबैंक इलाके के फ्लैट में शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन लोगों के शव पुलिस ने बरामद किए।

जिसके बाद पुलिस को पता लगा कि वारदात को निकोलस प्रॉस्पर ने अंजाम दिया। आरोपी को ल्यूटन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एक पारिवारिक मित्र के अनुसार महिला अपने बच्चों के साथ रह रही थी। हत्या के बाद बच्चों के स्कूल ली मैनर हाई स्कूल की प्रिंसिपल जेस पाथर भी पहुंचीं। उन्होंने गिजेल को श्रद्धांजलि दी। वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत है। आरोपी चंद मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

जासूसी अधीक्षक रॉब हॉल ने बताया कि परिवार को लोगों को वारदात की सूचना दी गई है। पुलिस की कई टीमों ने जांच की है। जिसके बाद पुलिस को आरोपी के खिलाफ सबूत मिले। सूत्रों के अनुसार अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपी ने वारदात को क्यों अंजाम दिया? आरोपी महिला से अलग रहता था या नहीं। कई सवालों के जवाब पुलिस ने गुप्त रखे हैं। वहीं, पुलिस से लोगों ने यहां अतिरिक्त तैनाती की मांग की है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News