देश-विदेश
इजरायली कमांडोज का स्पेशल ऑपरेशन : मुठभेड़ में 9 फिलिस्तीनियों की मौत
Paliwalwani
जेरूसलम :
आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इजरायली कमांडों (Israeli commandos) द्वारा की गई एक रेड में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली कमांडो ने गुरुवार को वेस्ट बैंक में की गई एक सैन्य कार्रवाई में सात बंदूकधारियों और दो नागरिकों को मार डाला. घटना के बाद भड़के फिलिस्तीन (Palestine) के राष्ट्रपति ने इजरायल के साथ अपने सुरक्षा समझौते को समाप्त कर लिया है. जिसके तहत वेस्ट बैंक (West Bank) में व्यवस्था बनाए रखने और इजरायल के खिलाफ हमलों को रोकने में मदद मिलती थी.
फिलीस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि जेरूसलम (Jerusalem) के पास अल-राम शहर में इजरायली सैनिकों के साथ टकराव के दौरान एक और फिलिस्तीनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, क्योंकि लोगों ने रेड का विरोध किया था. हालांकि इजरायल की सेना ने कहा कि सैनिकों ने इस्लामी चरमपंथियों को गिरफ़्तार करने के लिए गुरुवार तड़के एक अभियान चलाया था.
जेनिन शरणार्थी शिविर में भारी गोलीबारी
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की सुबह तीन घंटे तक फिलिस्तीनी आतंकवादियों और इजरायली सेना में चली भयंकर लड़ाई के बीच भीड़भाड़ वाले शहरी जेनिन शरणार्थी शिविर में भारी गोलीबारी और विस्फोट हुए थे. फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मारे गए लोगों में से तीन की पहचान मगदा ओबैद, साएब इज़रेकी, और इज़ीदीन सलाहत के रूप में की है. वहीं घटना में 20 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.