देश-विदेश

Israel Hamas War : स्कूल पर भीषण हमला : 5 बम, 15 की मौत

paliwalwani
Israel Hamas War : स्कूल पर भीषण हमला : 5 बम, 15 की मौत
Israel Hamas War : स्कूल पर भीषण हमला : 5 बम, 15 की मौत

गाज़ा में छिड़े हमास और इजरायल के युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी सैकड़ों फिलिस्तीनी रोज मारे जा रहे हैं। इजरायल (Israel Hamas War) अपनी एयरस्ट्राइक में किसी को भी नहीं छोड़ रहा है चाहे वो रिफ्यूजी कैंप हो, अस्पताल हो या स्कूल, इजरायल ने अब बच्चों के एक स्कूल पर हमला कर दिया है।

इजरायल ने इस स्कूल पर एयरस्ट्राइक (Air Strike) की। लगातार इस स्कूल पर 5 बम बरसाए, जिससे इस स्कूल में अपनी जान बचाने के लिए ठहरे लोगों में से 15 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हो गए हैं। 

फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा मंत्रालय की तरफ से मीडिया को ये बताया गया कि इजरायली जेट ने गाजा शहर के उत्तर में शेख रादवान में एक स्कूल पर मिसाइल से हमला किया। यहां विस्थापित लोग रह रहे थे। अभी मरने वालों की संख्या 15 बताई जा रही है लेकिन ये संख्या अभी और बढ़ भी सकती है। 

इधर इजरायली सेनी ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल पर हमला नहीं किया बल्कि उन्होंने हमास के कमांड और नियंत्रण परिसर को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल हथियार बनाने के लिए किया जा रहा था और जिसे पहले गाजा शहर में एक स्कूल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।

बयान में कहा गया है कि जिसे फिलिस्तीन स्कूल बता रहा है इस जगह का इस्तेमाल हमास आतंकवादियों के लिए छिपने के लिए होता था। इस परिसर के अंदर ही इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमले की योजना बनाई गई थी। इजरायली सेना ने कहा कि बुनियादी ढांचे के भीतर से काम करके, नागरिक आबादी और संस्थानों का अपने आतंकवादी गतिविधियों के लिए मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर हमास अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है।

वहीं हमास के संचालित स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 39,550 हो गई है, जबकि 91,280 अन्य घायल हुए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News