देश-विदेश

Hamas War : गाजा सिटी अस्पताल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, अब तक 500 लोगों की मौत

Paliwalwani
Hamas War : गाजा सिटी अस्पताल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, अब तक 500 लोगों की मौत
Hamas War : गाजा सिटी अस्पताल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, अब तक 500 लोगों की मौत

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल में मंगलवार शाम को भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। अगर इस दावे की पुष्टि होती है तो 2008 के बाद लड़े गए पांच युद्धों में यह इजरायल का सबसे घातक हमला होगा। हमास की सैन्य शाखा कासम ब्रिगेड ने कहा है कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर अयमन नोफल उर्फ अबु मोहम्मद मारा गया है। नोफल अभी तक मारे गए कमांडरों में सबसे कुख्यात है।

इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायल का गाजा में एक्शन जारी है। इजरायल ने गाजा सिटी अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस एयर स्ट्राइक में अबतक 500 लोगों की मौत हो गई है।

हवाई हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा सिटी अस्पताल पर इजरायल ने हवाई हमला किया। इस हवाई हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस एयर स्ट्राइक के के समय सैकड़ों लोग अल-अहली अस्पताल में शरण लेने के लिए पहुंचे थे।

इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार शाम गाजा एक अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में 500 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास का दावा है कि इस अस्पताल में सैकड़ों लोग शरण लिए हुए थे। हमास के दावे पर इजरायल ने कहा है कि वह इस खबर की जांच कर रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News