देश-विदेश
नशे के सौदगरों ने होटल में हमला कर 11 लोगों की हत्या
Paliwalwani![नशे के सौदगरों ने होटल में हमला कर 11 लोगों की हत्या नशे के सौदगरों ने होटल में हमला कर 11 लोगों की हत्या](https://cdn.megaportal.in/uploads/0522/1_1653453586-drug-dealers-attacked-the.jpg)
मैक्सिको के सेलाया शहर के एक होटल में दर्जनभर से अधिक बंदूकधारियों ने फायरिंग कर 11 लोगों की हत्या कर दी। गुआनाजुआतो राज्य के सेलाया के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, दो बार में हुई फायरिंग में सात महिलाएं और तीन पुरुषों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थों के दो तस्कर गुटों के बीच जारी प्रतिद्वंद्विता और गुआनाजुआतो राज्य में नियंत्रण को लेकर जारी संघर्ष के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सेलाया शहर पुलिस ने कहा कि हमला सोमवार देर रात एक ही सड़क पर दो बार किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में से 10 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाद में एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।