देश-विदेश

रूस में कोरोना वायरस संक्रमण : एक दिन में रिकॉर्ड 41335 नए केस मिले

Paliwalwani
रूस में कोरोना वायरस संक्रमण : एक दिन में रिकॉर्ड 41335 नए केस मिले
रूस में कोरोना वायरस संक्रमण : एक दिन में रिकॉर्ड 41335 नए केस मिले

मॉस्को : रूस में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण Coronavirus cases in Russia) के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने यह जानकारी दी है. कार्यबल की ओर से बताया गया कि देश में पिछले 24 घंटों में 41,335 नये मामले सामने आने आए हैं. इससे पहले 31 अक्टूबर 2021 को 40,993 नए मामले सामने आए थे, जो सर्वाधिक दैनिक मामले थे लेकिन अब शनिवार को इससे भी ज्यादा 41,335 नए केस मिले. कार्यबल ने बताया कि कोविड-19 से शुक्रवार को 1,188 मरीजों की मौत हुई, जो बृहस्पतिवार को हुई मौतों से महज सात कम है. गौरतलब है कि रूस बीते करीब 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और इससे होने वाली मौतों पर काबू पाने को लेकर संघर्ष कर रहा है. अधिकारी संक्रमण की इस लहर के पीछे रूस की कम टीकाकरण दर को बड़ा कारण बताते हैं. कार्यबल के मुताबिक देश के 14.6 करोड़ लोगों में से 40 प्रतिशत से भी कम लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है. पिछले महीने, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कई रूसी नागरिकों को 30 अक्टूबर 2021 से 7 नवंबर 2021 के बीच काम पर न जाने का आदेश दिया था. उन्होंने क्षेत्रीय सरकारों को जरूरी लगने पर गैर कामकाजी दिनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी अधिकृत किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News