देश-विदेश
breaking news : चीन के मुस्लिम आबादी वाले इलाके में हुआ गैस विस्फोट : 31 जनों की दुखद मौत
Paliwalwaniचीन (China)
के उत्तर-पश्चिमी निंग्ज़िया ( Northwestern Ningxia) क्षेत्र में बुधवार (21 जून 2023) की रात को एक बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की वजह से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. चीनी सरकारी अखबार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह घटना ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों से ठीक पहले बुधवार शाम में हुई.
चीन के निंग्ज़िया हुई स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन के एक बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट की घटना का मामला सामने आया. बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट लगभग रात 8:40 बजे हुआ. उस वक्त रेस्तरां के आस-पास मौजूद लोग ड्रैगन बोट फेस्टिवल की तैयारी में जुटे हुए थे. चीन के निंग्ज़िया हुई स्वायत्त क्षेत्र में अच्छी खासी मुस्लिम आबादी है.
चीनी सरकारी अखबार एजेंसी शिन्हुआ के तरफ से गुरुवार (22 जून) को पेश किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट का मुख्य कारण रेस्तरां में पेट्रोलियम गैस टैंक से हुए रिसाव को माना जा रहा है. सिन्हुआ ने यह भी बताया कि अभी फिलहाल आग की वजह से बुरी तरह से झुलस गए है, जिनका इलाज चल रहा है.
वहीं कई लोग कांच के टूटने की वजह से घायल हो गए है. उनका भी इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों से घायलों के इलाज को प्राथमिकता देने का आग्रह किया और प्रमुख उद्योगों और क्षेत्रों में सुरक्षा को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
BREAKING ? Gas explosion rips through restaurant in northern China ?? killing at least 31 people pic.twitter.com/M5TjKMqCqM
— Izlamic Terrorist (@raviagrawal3) June 22, 2023