देश-विदेश

आंध्र प्रदेश के शख्स ने दरवाजे में लगाया स्वास्तिक, पुलिस ने भेज दिया जेल

Paliwalwani
आंध्र प्रदेश के शख्स ने दरवाजे में लगाया स्वास्तिक, पुलिस ने भेज दिया जेल
आंध्र प्रदेश के शख्स ने दरवाजे में लगाया स्वास्तिक, पुलिस ने भेज दिया जेल

नई दिल्ली. सऊदी अरब में एक विशाखापत्तनम के गुंटूर में रहने वाला शख्स नौकरी करता है. भारत के काफी संख्या में लोग सऊदी अरब काम के सिलसिले में जाते हैं. लेकिन उस शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. अगर आप उसका जुर्म सुनेंगे तो आप खुद हैरत में पड़ जाएंगे.

दरअसल, आप अपने घर के एंट्री गेट पर आप अपने मजहब, ईष्ट देव, या फिर कुछ अच्छे कोट्स लगाते हैं. सऊदी अरब में रहने वाले शख्स ने भी अपने दरवाजे में स्वास्तिक का निशान लगा रखा था. गुंटूर का रहने वाला शख्स केमिकल इंजीनियर है. एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस से उसकी शिकायत कर दी. जिस शख्स ने शिकायत की वो स्वास्तिक के निशान को नाजी साम्राज्य का प्रतीक चिन्ह समझ बैठा था. उसने पुलिस को बताया कि गुंटूर में रहने वाले भारतीय से उसे जान का खतरा है. शख्स ने अपनी शिकायत में कहा कि मैकेनिकल इंजीनियर एक साल पहले से सऊदी में काम कर रहा था. लेकिन उसका परिवार लगभग एक पखवाड़े पहले चला गया था.

स्वास्तिक का निशाना लगाना पड़ा भारी

स्थानीय शख्स को लगा कि वो भी परिवार का साथ चला गया. एक दिन उनकी नजर फ्लैट के गेट पर पड़ी तो वहां पर स्वास्तिक का निशान चिपका हुआ था. भारतीय ने वहां के नागरिक को खूब समझाया कि ये नाजी का निशान नहीं बल्कि स्वास्तिक है. लेकिन वो नहीं माना. उसने पुलिस से शिकायत कर दी. जिसके बाद इंजीनियर को पुलिस ने जेल में डाल दिया.

सोमवार को होगा रिहा

NRI कार्यकर्ता मुजम्मिल शेख ने गिरफ्तार व्यक्ति तक पहुंचने के लिए 400 किलोमीटर की यात्रा की. उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों को उन्होंने ये बात समझाई है कि ये सांस्कृतिक गलतफहमी के कारण ये गिरफ्तारी हो गई है. भारत में इस प्रतीक का सम्मान किया जाता है. वहां पर घरों, दफ्तरों में इसको अक्सर लगाया जाता है. ये शुभ माना जाता है. सोमवार को इंजीनियर को छोड़ दिया जाएगा. शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होता है. इस कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकती.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News