देश-विदेश

दक्षिणी यूक्रेन में भीषण मिसाइल हमले से 7 लोगों की मौत : रूस ने मार गिराए यूक्रेन के 36 ड्रोन

paliwalwani
दक्षिणी यूक्रेन में भीषण मिसाइल हमले से 7 लोगों की मौत : रूस ने मार गिराए यूक्रेन के 36 ड्रोन
दक्षिणी यूक्रेन में भीषण मिसाइल हमले से 7 लोगों की मौत : रूस ने मार गिराए यूक्रेन के 36 ड्रोन

कीव. रूस ने महज 24 घंटे में यूक्रेन से हमले का बदला ले लिया है। रूसी सेना की एयर स्ट्राइक में दक्षिणी यूक्रेन के एक शहर में 7 लोगों की मौत हो गई है। रूस ने मिसाइल के जरिये यह हमला किया।

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार इस हमले में बच्चों सहित सात नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने अधिकारियों ने विल्नियांस्क के एक पार्क में पड़े शव की तस्वीरें जारी कीं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को हुए इस हमले में 36 लोग घायल हो गए और रविवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।

विल्नियांस्क जापोरीज्जिया क्षेत्र में है, जो स्थानीय राजधानी से 30 किलोमीटर (20 मील) से भी कम दूरी पर स्थित है। स्थानीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। फेडोरोव ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि हमले में विल्नियांस्क में एक दुकान, आवासीय भवन और एक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। विल्नियांस्क में हुए हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव के पश्चिमी साझेदारों से रूसी हमलों को रोकने का आह्वान किया। 

रूस ने मार गिराए यूक्रेन के 36 ड्रोन

स्थानीय गवर्नर के अनुसार यूक्रेन के हिंसाग्रस्त पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में शनिवार रात को आठ नागरिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दावा किया कि उसके बलों ने रातभर में रूस के दक्षिण-पश्चिम में छह क्षेत्रों में 36 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। इससे एक दिन पहले यूक्रेन ने भी रूस पर ड्रोन हमला किया था, जिसमें करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी।  (एपी) 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News