देश-विदेश
फ्रिज का कंप्रेसर फटने से 6 बच्चों समेत परिवार के 10 लोग जिंदा जले
Paliwalwaniलाहौर :
-
पाकिस्तान के लाहौर में एक घर में भीषण आग लगने के कारण एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में छह बच्चे भी शामिल थे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह आग लाहौर के भाटी गेट इलाके में बुधवार को रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने (refrigerator compressor explosion) से लगी।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि घर में धुंआ निकलने के लिए कोई जगह नहीं थी और दम घुटने के कारण एक पुरुष, उसकी पत्नी, दो अन्य महिलाएं और छह बच्चे की मौत हो गई। बच्चों में एक सात महीने का नवजात भी शामिल था। बचावकर्मी इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। इस हादसे पर पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने विस्तृत जांच का निर्देश दिया है।
लाहौर के डीआइजी ऑपरेशंस अली नासिर रिजवी ने बताया कि मृतक एक ही परिवार के थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि आग घर में मौजूद रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से लगी थी। रेस्क्यू 1122 के एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्हें रात 2:32 बजे आग लगने की जानकारी मिली। बयान में आगे कहा गया कि आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी, जो बहुत भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित थी।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि घर में धुंआ निकलने के लिए कोई जगह नहीं थी और दम घुटने के कारण बच्चों मौत हो गई। रेस्क्यू 1122 द्वारा जारी सूची से पता चला कि मृतकों में से पांच किशोर थे, जबकि उनमें से दो चार साल के और एक सात महीने के बच्चे थे। बचावकर्मी इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। घटना स्थल पर 33 बचावकर्मी और 11 वाहन तैनात थे। अब आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग प्रोसेस जारी है।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की। वहीं, इस हादसे पर पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने विस्तृत जांच का निर्देश दिया है। फ्रिज की सर्विस और रिपेयरिंग करने वाले जानकारों का कहना है कि कंप्रेसर की पाइप लाइन की थिकनेस कम हो या गैस का प्रेशर ज्यादा हो तब यह फट जाता है। इसके अलावा फ्रिज में कोई अन्य तकनीकि इश्यू हो सकता है।