गुजरात
शर्मनाक : BJP के नेता ने विधवा संग की हैवानियत
Paliwalwaniअमरेली जिले के सावरकुंडला तहसील के गांव के पूर्व सरपंच के पति और स्थानीय बीजेपी नेता प्रफुल्ल वेकरिया पर गांव की विधवा महिला को सरकारी सहायता देने का लालच देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है.
आरोप लगाया गया है कि महिला अपने घर में जब अकेली थी, तब उस वक्त पूर्व सरपंच के पति और बीजेपी के स्थानीय नेता प्रफुल्ल वेकरिया उसके घर पहुंचे और कहा कि चक्रवात में मकान को जो नुकसान हुआ है, उसकी सहायता के लिए यहां सर्वे करने आया हूं. इसके बाद महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया.
महिला ने प्रफुल्ल वेकरिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति का सात साल पहले निधन हो चुका है. उसका बेटा उस समय बाहर कहीं गया हुआ था, जब प्रफुल्ल उसके घर आया और कहा कि ताउते चक्रवात में हुए नुकसान की पूरी सहायता दिलवाऊंगा. महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया.
जब महिला का बेटा घर आया तो उसने अपने बेटे को यह पूरी बात बताई, जिसके बाद वह और उसका बेटा पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.