गुजरात
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने पत्नी के खिलाफ जारी किया पब्लिक नोटिस
गोविंद जोशीगुजरात. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने कल मंगलवार को समाचार पत्रों में अलग रहे रही पत्नी के खिलाफ नोटिस जारी कर कानूनी कार्यवाई की चेतावनी दी है. भरत सिंह सोलंकी ने पब्लिक नोटिस में कहा है कि उनकी पत्नी के साथ किसी भी तरह का वित्तीय या अन्य लेनदेन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. श्री सोलंकी के अधिवक्ता ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सोलंकी गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं. सोलंकी के अधिवक्ता किरन तपोधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ’सोलंकी की पत्नी रेशमाबेन पिछले करीब चार साल से मेरे मुवक्किल के साथ नहीं रह रही हैं. उनसे अलग रह कर वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं. नोटिस में कहा गया है, ’मेरे मुवक्किल राजनीतिक और सामाजिक रूप से सम्मानीय व्यक्ति हैं, इसलिए उनके नाम और परिचय का दुरुपयोग कर किसी को भी उनकी अलग रहे रही पत्नी के साथ किसी प्रकार का लेन देन नहीं करना चाहिए. कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे मुवक्किल की नहीं होगी. अगर मेरे मुवक्किल को ऐसे किसी लेनदेन का पता चलता है तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा, ’वे दोनों (सोलंकी और उनकी पत्नी) कुछ वर्षों से अलग रह रहे हैं. यह सोलंकी के लिए जरूरी है कि वह सावधान रहें. क्योंकि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं और कोई भी उनके नाम का दुरुपयोग कर सकता है.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. गोविंद जोशी...✍️