दिल्ली

महिलाओं की हो गई मौज, अब हर माह मिलेंगे इतने हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Pushplata
महिलाओं की हो गई मौज, अब हर माह मिलेंगे इतने हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान
महिलाओं की हो गई मौज, अब हर माह मिलेंगे इतने हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। दिल्ली सरकार यानी केजरीवाल सरकार ने सोमवार को अपना 10वां विधानसभा में बजट पेश किया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के लिए 76000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना भी पेश की गई है। इस योजना के तहत हर माह 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे। बजट 2024-25 में महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि 2013 में जब हम राजनीति में आए थे तो उस समय लोगों का लोकतंत्र से भरोसा उठ गया था।

दिल्लीवासियों ने निराशा से आशा तक का सफर तय किया 

केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा है। 6215 करोड़ दिल्ली सरकार के अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए दिए जाएंगे। वहीं, 212 करोड़ रुपए मोहल्ला क्लीनिक के लिए खर्च किए जाएंगे। दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने बजट भाषण के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का धन्यवाद किया और सदन में सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे लगे।

आतिशी ने अपने बजट भाषण की शुरूआत में केजरीवाल सरकार की अबतक की उपलब्धियों का जिक्र किया। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों के जीवन में बहुत बदलाव हुआ है। दिल्लीवासियों ने निराशा से आशा तक का सफर तय किया। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि इन दिनों में लोगों में दिल्ली ने बदलते स्कूल, अस्पताल और सड़कें देखी हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News