दिल्ली
Weather Updates Today : आज और कल हो सकती है बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें पूरे सप्ताह के मौसम का हाल
Pushplataदिल्ली | राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधितकम तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है। मंगलवार की बात करें तो दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 74 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। हालांकि हवा के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली।
इस सप्ताह रहेगी थोड़ी राहत
दिल्ली NCR के लोगों को इस सप्ताह थोड़ी राहत देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि 7 से 11 सितंबर तक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 7 सितंबर को 37 डिग्री तो 8 व 9 सितंबर को 36 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 10 व 11 सितंबर को कुछ गिरावट के साथ 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
तेलंगाना और ओडिशा में भारी बारिश
हैदराबाद में भारी बारिश के चलते मंगलवार को सभी शैक्षिक संस्थानों में अवकाश का आदेश दिया है जबकि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के कर्मचारी निचले इलाकों में जलभराव की समस्या से निपट रहे हैं। यहां बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ ओडिशा सात सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के बीच तट पर स्थित है। विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव के चलते ओडिशा में व्यापक स्तर पर बारिश होने, आंधी चलने और बिजली चमकने का अनुमान है।