दिल्ली
Viral Video : विपक्ष ने वीडियो शेयर कर कहा- पीएम मोदी कर रहे रामनाथ कोविंद को नजरअंदाज, ट्विटर ने बताया 'आउट ऑफ कॉन्टेक्सट'
Paliwalwaniनई दिल्ली : अक्सर देखा जाता है राजनीति में कोई भी नेता अपने प्रतिद्वंदी की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। वहीं इस बार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का सेंट्रेल हॉल वीडियो साझा कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है हालांकि इस वीडियो को ट्विटर ने 'आउट ऑफ कॉन्टेक्सट' (संदर्भ से बाहर) बताया है।
दोनों नेताओं द्वारा साझा किए गए वीडियो में, राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को सांसदों द्वारा आयोजित विदाई समारोह के दौरान पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित नेताओं का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बताया गया है पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद को इग्नोर कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई कुछ ही निकली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया।
संजय सिंह बोले- ऐसा अपमान वेरी सॉरी सर
भाजपा पर निशाना साधते हुए रोहन गुप्ता ने वीडियो क्लिप को अटैच करते हुए ट्वीट किया कि 'डोंट डिस्टर्ब', जबकि संजय सिंह ने ट्वीट किया कि ऐसा अपमान वेरी सॉरी सर ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल खत्म अब आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं।
वहीं इस वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों को भ्रमित किया है, जब हमने इस वीडियो को देखा तो 8 मिनट 57 सेकेंड के इस वीडियो में राष्ट्रपति कोविंद बारी-बारी से नेताओं से मिल रहे हैं। इसी क्रम में वे पीएम मोदी से भी मिले। समारोह में कैमरे भी मौजूद थे, जैसे किसी भी इवेंट में होते हैं। हालांकि इस वीडियो को ट्विटर ने 'आउट ऑफ कॉन्टेक्सट' बताया है।