दिल्ली
अडाणी के बाद हिंडनबर्ग के निशाने पर अमेरिकी कंपनी : ब्लॉक इंक के शेयर में करीब 20% की गिरावट
Paliwalwaniनई दिल्ली :
अमेरिका की शॉर्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप के बाद अब ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी की कंपनी 'ब्लॉक Inc' के खिलाफ गुरुवार (23 मार्च) को एक रिपोर्ट जारी की है। हिंडनबर्ग ने इस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि डॉर्सी की मोबाइल पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने अपने कंज्यूमर्स के साथ फ्रॉड किया है। कंपनी ने फ्रॉड के जरिए एक बिलियन डॉलर यानी करीब 8 हजार करोड़ रुपए भी कमाए।
हिंडनबर्ग ने कहा, 'हमारी 2 साल की इन्वेस्टिगेशन का रिजल्ट यह निकला है कि ब्लॉक इंक जिन लोगों की मदद करने का दावा करती है, कंपनी ने सिस्टमैटिक रूप से उन्हीं लोगों का फायदा उठाया है। ब्लॉक इंक ने अपने यूजर्स की संख्या भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई है। साथ ही कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने की कॉस्ट को काफी कम करके बताया है।
हिंडनबर्ग ने कहा कि उसने ब्लॉक के शेयरों में शॉर्ट-पोजिशन ले रखी है, यानी उसने कंपनी के शेयरों में गिरावट पर दांव लगाया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्लॉक इंक के शेयर में करीब 20% की गिरावट देखने को मिली है। शेयरों में गिरावट से कंपनी को अरबों का नुकसान हुआ है। हिंडनबर्ग का दावा है कि ब्लॉक के शेयर असल कीमत से 65-70% महंगे हैं।
हिंडनबर्ग के अनुसार पेमेंट कंपनी ब्लॉक ने कोविड के दौरान फर्जीवाड़ा करके सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने वालों की मदद की। सबसे बड़ी गड़बड़ी ये रही कि कंपनी के कैश ऐप ने कई लोगों को एक ही अकाउंट में सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता लेने दी।
जैक डॉर्सी ने ब्लॉक इंक को 2009 में बनाया था। यह कंपनी मर्चेंट्स और कंज्यूमर्स के लिए पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेस प्रोवाइड करती है। इस कंपनी को पहले स्क्वायर के नाम से जाना जाता था। ब्लॉक इंक का मार्केट कैप 44 बिलियन डॉलर यानी 3.61 लाख करोड़ रुपए है।
ब्लॉक इंक से पहले हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी। करीब 2 महीने पहले 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था।
बाजार की गिरावट से बेअसर, अडानी ग्रीन समेत इन 03 शेयरों पर अपर सकिट
मेरिका में ब्याज दर बढ़ाए (US Rate Hike) जाने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. गुरुवार के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के लगभग सारे शेयर हरे निशान में हैं और इनमें से कुछ तो खुलते ही अपर सर्किट में हैं.
अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में करीब एक महीने से तेजी बनी हुई है. फरवरी के पिछले सप्ताह से अडानी के शेयरों में रैली लौटी है और उसके बाद से एकाध दिन को छोड़ लगभग सारे सेशन में इनमें मजबूती आई है. आज जब कारोबार की शुरुआत हुई, समूह के 10 शेयरों में से 07 ने बढ़त के साथ शुरुआत की, जबकि तीन शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ ही देर के कारोबार में दो अन्य शेयर भी वापसी करने में सफल रहे. इस तरह सिर्फ एक शेयर अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ही नुकसान में रहा.
अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयर का भाव लगातार कई सेशंस से अपर सर्किट लगा रहा है. तीन सप्ताह से ज्यादा समय से लगभग हर सेशन में इसका भाव 5-5 फीसदी चढ़ा है. आज के कारोबार में भी यही सिलसिला बरकरार है और खुलते ही इा शेयर पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. इसके अलावा आज के कारोबार में अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) पर भी अपर सर्किट लगा हुआ है. समूह के अन्य शेयरों अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) में भी शेयर शुरुआती में तेजी है.