दिल्ली
भरभरा कर ढह गया निर्माणाधीन गोदाम : 5 लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल
Paliwalwaniदिल्ली : दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के बकोली गांव में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में से 2 को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जबकि 6 घायल सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती हैं. अभी तक की जांच में पुलिस को ये पता चला है कि गोदाम शक्ति सिंह चौहान का है. वही इसका निर्माण करवा रहा था.
वहीं अगर हम इस घटना को लेकर बात करें तो इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए दुख जताया है.
25 फीट ऊंची गिरी दीवार
जानकारी के अनुसार, जो दीवार गिरी है वो 25 फीट से भी ज्यादा ऊंची थी. इसका मलबा ही करीब 4 फीट ऊंचा है. इस मलबे में से फिलहाल 15 मजदूरों को निकाला जा चुका है. वहीं अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और आशंका है कि इसके अंदर कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. NDRF की टीम मौके पर है और बचाव कार्य कर रही है. साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौजूद है. वहीं हादसे के बाद गोदाम का मालिक फरार हो गया है. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.
निर्माण जिस ठेकेदार से करवाया जा रहा था, उसका नाम सिकंदर बताया गया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाबत एफआईआर दर्ज की जा रही है और दोनों की ही तलाश की जा रही है. बता दें कि शक्ति सिंह चौहान नरेला के आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान का चचेरा भाई है.
पुलिस के अनुसार यह घटना दोपहर लगभग 12:40 की है. बताया जा रहा है कि लगभग 5000 गज से ज्यादा के प्लॉट पर गोदाम बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. लगभग 100 फुट लंबी और लगभग 15 फुट ऊंची दीवार खड़ी की गई थी. आज उस दीवार के बराबर में ही खुदाई का काम चल रहा था कि अचानक से दीवार भरभरा कर ढह गई और वहां काम कर रहे मजदूर उस मलबे में दब गए.
जानकारी के अनुसार लगभग 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई थी. दो जेसीबी मशीनों व 4 हाइड्रा मशीनों की मदद से 13 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 5 की मौत हो गई है. सभी को पहले सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया था. जो 8 घायल हैं, उनमें से दो को एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किया गया है.
स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि जिस निर्माणाधीन गोदाम में यह हादसा हुआ है, वह शक्ति सिंह चौहान का है, जो नरेला से आप के विधायक शरद चौहान का चचेरा भाई है. पुलिस का कहना है कि शक्ति सिंह चौहान और निर्माण करने वाले ठेकेदार सिकंदर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों की ही तलाश की जा रही है.