दिल्ली
Twitter ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट हटाया
paliwalwani.comदिल्ली. ट्विटर की पैनी नजर के शिकार हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली में रेप और हत्या मामले की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा की थी. इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ट्विटर से शिकायत की थी और कहा था कि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करें. बाल आयोग की ओर से ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया था कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन है. कांग्रेस नेता ने तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा था माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं....उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है. और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं..(फाईल फोटो)