दिल्ली

एक साथ फ्लैट में मिली तीन लाश : दरवाजा अंदर से बंद था

Paliwalwani
एक साथ फ्लैट में मिली तीन लाश : दरवाजा अंदर से बंद था
एक साथ फ्लैट में मिली तीन लाश : दरवाजा अंदर से बंद था

दिल्ली : दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार की रात एक फ्लैट में महिला और उसकी दो बेटियों की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. जिस फ्लैट में तीनों की लाश मिली है, उसका दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. 

उधर, पुलिस घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के बारे में भी कुछ नहीं बता रही है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 8.55 बजे वसंत विहार थाने में एक पीसीआर कॉल आई कि वसंत अपार्टमेंट में हाउस नंबर 207 अंदर से बंद है और घर के लोग अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. 

सूचना के बाद एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे और खिड़कियां चारों तरफ से अंदर से बंद है. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और पाया कि गैस सिलेंडर आंशिक रूप से खुला था. अंदर के कमरे की जांच करने पर तीन लाशें बिस्तर पर पड़ी मिलीं और कमरे में अंगिठी रखी हुई थीं. आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. 

मृतकों की पहचान मंजू, उनकी बेटी अंशिका और अंकू के रूप में हुई है. घर के मालिक यानी महिला के पति की कोरोना से अप्रैल 2021 में मौत हो चुकी है. इसके बाद से परिवार डिप्रेशन में था. मंजू भी बीमारी के चलते अक्सर बिस्तर पर रहती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News