दिल्ली

आज से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी होगा और परेशान

Paliwalwani
आज से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी होगा और परेशान
आज से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी होगा और परेशान

देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। जुलाई का महीना खत्म । आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो जाएगी। देश में कल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों (LPG Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने तक कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है। इन सबका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आम आदमी सीधे प्रभावित होगा। आपका इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आईए आपको बताते हैं कल से कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं।

बता दें कि हर महीने की 1 और 16 तारीख को तेल और गैस वितरण कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कल यानी 1 अगस्त को भी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले महीने की बात करें तो 1 जुलाई 2023 को इनकी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था।

4 जुलाई को लगा था झटका

पिछले महीने 4 जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया था। इस दौरान कंपनियों ने कीमतों में इजाफा कर दिया था। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 7 रुपये बढ़ा दिए थे। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था।

इंसेंटिव प्वांइट होंगे कम

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट को कम करने जा रहा है। अब इसमें 1.5 फीसदी कैशबैक ही मिलेगा। बैंक ये बदलाव फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए करने जा रहा है। यह 12 अगस्त से प्रभावी होगा।

भरना पड़ेगा जुर्माना

इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। ये डेडलाइन उन टैक्सपेयर्स के लिए है, जिन्हें अपने खातों को ऑडिट नहीं करना है। 1 अगस्त से आपको आईटीआर जमा करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है।

निवेश का अंतिम मौका

निवेश से जुड़े बदलावों की बात करें तो एसबीआई की अमृत कलश योजना में निवेश करना की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है। इस स्पेशल एफडी पर बैंक की ओर से सालाना 7.60 फीसदी के अधिकतम ब्याज की पेशकश की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News