दिल्ली

देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई में घटकर 4.5 फीसदी पर

Paliwalwani
देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई में घटकर 4.5 फीसदी पर
देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई में घटकर 4.5 फीसदी पर

नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर यानी उत्पादन जुलाई महीने (Production July month) में धीमा पड़कर 4.5 फीसदी रहा जबकि जून महीने में यह 13.2 फीसदी (June it was 13.2 percent) रहा। बुनियादी उद्योगों की उत्पादन की यह वृद्धि दर पिछले छह महीने में सबसे कम है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई महीने में 4.5 फीसदी रहा है। एक साल पहले इसी महीने में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.9 फीसदी रहा था। आंकड़ों के मुताबिक बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में 13.2 फीसदी, मई में 19.3 फीसदी, अप्रैल में 9.5 फीसदी, मार्च में 4.8 फीसदी, फरवरी में 5.9 फीसदी और जनवरी में 4 फीसदी रही थी।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में सालाना आधार पर कोयले का उत्पादन 11.4 फीसदी बढ़ा है जबकि बिजली का उत्पादन 2.2 प्रतिशत बढ़ा। एक साल पहले की तुलना में जुलाई में रिफाइनरी और उर्वरक के उत्पादन में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह जुलाई में सीमेंट का उत्पादन 2.1 फीसदी बढ़ा है जबकि इस्पात का उत्पादन 5.7 फीसदी बढ़ा। हालांकि, कच्चे तेल के उत्पादन में एक साल पहले के मुकाबले 3.8 फीसदी की गिरावट आई है जबकि जुलाई में प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है।

आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं, इनकी चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने अप्रैल-जुलाई में वृद्धि दर 11.5 फीसदी रही है। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में यह 21.4 फीसदी थी।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ बुनियादी उद्योगों का 40.27 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के 8 बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News