दिल्ली
द ग्रेट खली हुए बीजेपी में शामिल, पीएम मोदी के कार्य से हैं प्रभावित
Paliwalwaniदिल्ली. रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजेपी का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे बीजेपी में शामिल होने की खुशी है. मुझे लगता है कि देश के लिए पीएम मोदी के कार्य उन्हें उपयुक्त प्रधानमंत्री बनाते हैं. ऐसे में मैंने भी सोचा कि क्यों ना देश के विकास के लिए इस सरकार का हिस्सा बन जाऊं. मैं बीजेपी की राष्ट्रीय नीति से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं.' खली ने कहा, 'बीजेपी की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं. बीजेपी जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं.'