दिल्ली

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को होगा शुभारंभ : PM मोदी हिंदू मंदिर 'बीएपीएस मंदिर' का उद्घाटन करेंगे

paliwalwani
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को होगा शुभारंभ : PM मोदी हिंदू मंदिर 'बीएपीएस मंदिर' का उद्घाटन करेंगे
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को होगा शुभारंभ : PM मोदी हिंदू मंदिर 'बीएपीएस मंदिर' का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली : अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी 2024 को इस विराट हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 

BAPS द्वारा निर्मित कराए गए इस भव्य हिंदू मंदिर के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि 13 से 14 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई का दौरा करेंगे. यहां पीएम अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर 'बीएपीएस मंदिर' का उद्घाटन करेंगे. क्वात्रा ने बताया कि बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम पीएम मोदी की यूएई यात्रा का प्रमुख हिस्सा है. अभी उपलब्ध जानकारी के अनुसार उस दिन मंदिर में लगभग 2000-5000 भक्तों के आने की उम्मीद है. 

27 एकड़ जमीन पर बना है ​मंदिर

दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है. इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है. संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं जो दुबई में स्थित हैं. 

बेहद लुभावनी है मंदिर की वास्तुकला

पत्थर की वास्तुकला बेहद ही लुभावनी है. अदृभुत वास्तुकला के साथ एक बड़े इलाके में फैला बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार से संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और इस दौरान 14 फरवरी 2024 को विशाल मंदिर का उद्घाटन करेंगे. मंदिर के प्राधिकारियों के अनुसार आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 घन फीट संगमरमर का उपयोग किया गया है.  

ये रहेगा PM मोदी का कार्यक्रम

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा उनके निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष संबोधन देंगे. मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही वह जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

पत्थरों पर चित्रकारी : मेहमानों को याद के रूप में भेंट किया जाएगा

इस मंदिर को बेहद अत्याधुनिक शैली में तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में 100 से अधिक भारतीय स्कूली छात्र छोटे-छोटे पत्थरों पर चित्रकारी करने में व्यस्त हैं, जिन्हें राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे, मेहमानों को याद के रूप में भेंट किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News