दिल्ली

BJP के खिलाफ नफरत का पाठ पढ़ा रही थी टीचर, दिया इस्तीफा

Admin
BJP के खिलाफ नफरत का पाठ पढ़ा रही थी टीचर, दिया इस्तीफा
BJP के खिलाफ नफरत का पाठ पढ़ा रही थी टीचर, दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के एक प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में स्कूल की एक टीचर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रही हैं, और बोल रही हैं कि बीजेपी सरकार देश को बर्बाद कर रही है. कुछ लोग बीजेपी को सिर्फ इसलिए वोट देते हैं क्योंकि वो हिंदू हैं.

यूरो इंटरनेशनल स्कूल का मामला

मामला गुरुग्राम के सेक्टर-10 में स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल का है. जहां दसवीं की ऑनलाइन क्लास ले रही एक टीचर बच्चों को बता रही है बीजेपी सरकार देश को बर्बाद कर रही है. टीचर ने सीएए कानून को लेकर भी बच्चों को बरगलाने की कोशिश की और कहा कि सरकार ऐसा कानून लेकर आई है जिसके आने के बाद वर्ष 1944 के बाद जो भी मुस्लिम भारत में आए हैं उनको देश से भगा दिया जाएगा. इसीलिए मुस्लिम लोगों में गुस्सा है.

‘अक्सर टीचर क्लास में ऐसी ही बातें करती हैं’

ध्यान देने बात ये है कि टीचर ने ये बातें सिर्फ इसी क्लास में नहीं, बल्कि दूसरी ऑनलाइन क्लासों में भी की है. छात्रों ने अपने परिजनों को बताया कि टीचर अक्सर क्लासेस में ऐसी ही बातें करती हैं. इसीलिए बच्चों ने क्लास के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. परिजनों ने बताया कि कई बार तो टीचर ने ये भी कहा है कि राम मंदिर सिर्फ वोट के लिए बनाया गया है और नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकार अच्छी थी. इसीलिए लोग आज भी उनकी बातें करते हैं. इसी शिकायत को लेकर परिजन स्कूल में पहुंचे और प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत की.

शिकायत के बाद टीचर ने दिया इस्तीफा

स्कूल प्रिंसिपल को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने संबंधित टीचर शोभा दास को तलब बुलाया. उनसे जवाब मांगा गया. उसके बाद टीचर ने इस्‍तीफा दे दिया. वहीं कुछ बच्चों के पेरेंट्स टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा में सवाल ये खड़ा होता है कि जब शिक्षक ही बच्चों के मन में नफरत और जहर घोलेंगे तो देश का भविष्य क्या होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News