दिल्ली
भारत में कोरोना की डराने वाली रफ्तार : एक दिन में 24 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े : सरकार की चिंताए बढ़ीं
Sunil paliwal-Anil bagora
नई दिल्ली । भारत में रविवार को एक दिन में रिकोर्ड तोड़ कोविड-19 के सबसे अधिक 24,850 केस सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,73,165 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19268 हो गई है। अब कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचने वाला बन रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक इस महामारी से 409083 लोग ठीक हो चुके हैं। एक मरीज देश छोड़कर चला गया है, भारत में अब भी 2,44,814 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है, यह बढ़कर 60.77 प्रतिशत हो गया है। चिंता और राहत के बीच आम जनता कोरोना के भय से काफी डरी हुई हैं, लेकिन लापरवाही में काफी आगे भी हैं, वयापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भूल कर आपना व्यापार करने में लगे हुई है। कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पुरी तरहा हो रहा है। जनता मास्क लगाना भूल गई वही सरकारी आफिस में भी कर्मचारी काफी लापरवाही करते हुए दिखाई दे रहे है वही दुसरी और प्रायवेट कंपनी वाले भी जारी गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए नियमों का जमकर उल्लंधन करते हुए दिखाई दे रहे हैं,।
● महाराष्ट्र में कोरोना के दो लाख से अधिक मरीज संक्रमित
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 7,074 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 295 मरीजों के दम तोड़ने की वजह से मृतकों का आंकड़ा 8,671 हो गया है। वहीं 3,395 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद अब तक कुल 1,08,082 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि 2,00,064 में से 83,311 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, वहीं 10,80,975 लोगों की जांच की गई है। राज्य में लोगों के ठीक होने की दर 54.02 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 4.33 प्रतिशत है। फिलहाल 5,96,038 लोग घरों में क्वॉरेटीन हैं जबकि 41,566 लोगों को क्वॉरेटीन सेंटर में रखा गया हैं।
● दिल्ली में रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के पार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 2,505 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 55 लोग कोरोना से जंग हारकर अपनी जान गवां चुके हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। इसी का असर है कि शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े से कम रहा। बीते 24 घंटों में 2,632 मरीज ठीक हो गए हैं, जो एक बड़ी राहत की खबर है। राज्य में अब तक कोरोना के मामले बढ़कर 97,200 तक पहुंच गए हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406