दिल्ली

कथक के सरताज का निधन : पोते के संग खेलते हुए आया हार्ट अटैक

Paliwalwani
कथक के सरताज का निधन : पोते के संग खेलते हुए आया हार्ट अटैक
कथक के सरताज का निधन : पोते के संग खेलते हुए आया हार्ट अटैक

नई दिल्ली : दुनिया भर में अपने कथक नृत्य के लिए मशहूर रहे बिरजू महाराज का रविवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया. 83 वर्षीय बिरजू महाराज की हार्ट अटैक के चलते मौत की खबर से कथक प्रेमियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश का बेहतर कलाकार खो दिया. सूत्रों के मुताबिक रविवार को देर रात बिरजू महाराज अपने पोते के साथ खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह अचेत हो गए. इसके बाद उन्हें परिजन दिल्ली के ही साकेत के एक अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कुछ दिन पहले ही वह किडनी की समस्या से उबरे थे और फिलहाल डायलिसिस पर थे. पंडित बिरजू महाराज के निधन से भारतीय कला जगत ने अपने एक अनूठे कलाकार को खो दिया है.

प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया. वे 83 साल के थे. उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन मिश्रा था. उनका जन्म 4 फरवरी, 1938 को लखनऊ में हुआ था. लखनऊ घराने से ताल्लुक रखने वाले बिरजू महाराज के पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी.

पद्म विभूषण समेत कई पुरस्कारों से हुए सम्मानित

1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित बिरजू महाराज ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी डांस कोरियोग्राफ किया है जिसमें उमराव जान, डेढ इश्कियां, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में शामिल हैं. पद्म विभूषण के अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान भी मिल चुका है. वहीं 2012 में विश्वरूपम फिल्म में डांस कोरियोग्राफी के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News