दिल्ली
कोरोना के बढ़ते मामले एक दिन में 3,688 नए केस : 50 की मौत : तीसरी खुराक के प्रति लोगों ने दिखाई कम रूची
Paliwalwaniदिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में तेजी जारी है। पिछले 24 घंटे में 3,688 नए मामले मिले हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 4,30,75,864 मरीज मिल चुके हैं। सक्रिय मरीज 18,684 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 5,23,803 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल संक्रमण दर 0.04 फीसदी है, स्वस्थ होने वालों की दर 98.74 फीसदी दर्ज की गई है।
दूसरी खुराक लगवाने के नौ महीने बाद ही लगेगी
केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक लगवाने के अंतराल को नौ से छह महीने नहीं किया है। अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि एहतियाती खुराक दूसरी खुराक लगवाने के नौ महीने बाद ही लगेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिरक्षा पर राष्ट्रीय सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की शुक्रवार को हुई बैठक में बूस्टर या एहतियाती खुराक के बीच अंतराल कम करने पर चर्चा होनी थी लेकिन बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। एहतियाती खुराक के तौर पर तीसरी खुराक लगवाने को लेकर लोगों ने काफी कम रुचि दिखाई है। केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को एहतियाती खुराक लगाने की अनुमति दी है।